Vsk Jodhpur

’’पत्रकार सम्मान समारोह’’ द्वारा मनाई नारद जयन्ति

FB IMG 1494772553317


श्रीगंगानगर 14 मई, 2017. विश्व संवाद केन्द्र, श्रीगंगानगर इकाई द्वारा महर्षि नारद जयन्ती के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता श्री रवि चामड़िया जी (संस्थापक संपादक, सांध्य बाॅर्डर टाईम्स), मुख्य अतिथि श्री रेवती रमण शर्मा (प्रख्यात पत्रकार, सीमा सन्देश) एवं विशिष्ट अतिथि श्री शिव कुमार स्वामी (संस्थापक संपादक, लोक सम्मत) ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में उपस्थित कैलाश जी भसीन सदस्य क्षेत्रीय कार्यकारिणी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने उपरोक्त विषय पर प्रकाश डाला एवं पत्रकारिता की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु एवं कार्यकत्र्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
FB IMG 1494772604689
श्री शिव स्वामी जी ने पत्रकारिता के गिरते स्तर पर चिंता व्यक्त की। वही रेवती रमण जी ने गीता के श्लोक के माध्यम से प्रभावी संवाद की महत्ता की चर्चा की एवं श्री रवी चामड़िया जी ने नारद जी की वैदिक भूमिका के माध्यम से पत्रकारिता को समझाया।

 अतिथियों का सम्मान विभाग प्रचार प्रमुख लाजपत जी ने किया एवं डाॅ आर पी शर्मा जी (जिला प्रचार प्रमुख) ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। मंच संचालन श्री सचिन भाटिया जी (सह-जिला प्रचार प्रमुख) ने किया।
सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top