Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

त्रिवेणी संगम का पूर्वाभ्यास सफलता से सम्पन्न

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email

18 जनवरी 2012. बुधवार सुबह संघ के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने 22 जनवरी को होने वाले त्रिवेणी संगम का पूर्वाभ्यास किया। व्यास पार्क से 7.51 को शुरू हुआ संचलन, विद्यानिकेतन से 7.51 को और आरएसवी से 8 बजे शुरू हुआ संचलन- ठीक 8.51 को अंबेडकर सर्कल पर आकर त्रिवेणी के रूप मे मिला। संगम के दौरान अंबेडकर सर्कल घोष के वाद्यों से गूंज उठा। संघ के प्रांत कार्यवाह जसवंत खत्री ने बताया कि 22 जनवरी को होने वाले संगम की पूर्वतैयारी के रूप मे यह संगम किया गया। संचलनों के लिए जो निश्चित समय मानक स्थान तय किए गए हैं, सभी संचलन उसी समय पर वहाँ पहुंचे। संगम के दौरान तीन तीन की पंक्तियाँ नौ की पंक्तियों मे बदल गई जिस से दर्शनीय दृश्य उत्पन्न हुआ। इन दिनों संघ के संक्रांति महोत्सव की तैयारियों के संदर्भ मे नगर की प्रमुख सड़कों पर संचलन अभ्यास किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम मे आम समाज की उपस्थिती बढ़ाने के लिए निमंत्रण पत्र घर घर वितरित किए जा रहे हैं।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags
Archives
Scroll to Top