Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

इंसान को इंसान से जोड़ने से ही देश जुड़ सकेगा- जसवंत खत्री

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
इंसान को इंसान से
जोड़ने से ही देश जुड़ सकेगा- 
जसवंत खत्री

बिलाड़ाराष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के
तत्वावधान में शुक्रवार को पथ संचलन शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया
गया। कार्यक्रम में बिलाड़ा तहसील के विभिन्न गांवों से आए 1100 स्वयं सेवक
पथ संचलन कार्यक्रम में पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। पथ संचलन का कार्यक्रम
कस्बे के सिद्धि विनायक नगर से दोपहर 1.30 बजे आंरभ हुआ। वहां से अंबेडकर
सर्किल, सोजती गेट, नई सड़क, सुभाष मार्ग, मुख्य बस स्टेंड, कोऑपरेटिव
पेट्रोल पंप, मोती चौक, छत्री चौक, व्यापारियों का मोहल्ला, बढ़ेर चौक होते
हुए नाथद्वारा मंदिर तक पथ संचलन किया गया। इस अवसर पर लोगों द्वारा जगह
जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। नाथद्वारा मंदिर में ध्वजारोहण
प्रार्थना के बाद शस्त्र पूजन किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य वक्ता जोधपुर
प्रांत कार्यवाहक जसवंत खत्री ने कहा कि आज चारों ओर बेटी बचाओ, पर्यावरण
बचाओ, संस्कृति बचाओ, देश बचाओं का माहौल चल रहा है। हमें देश समाज में
जीयों जीनों दो की भावना से रहना होगा। उन्होंने कहा कि इंसान को इंसान से
जोड़ने से ही देश जुड़ सकेगा। साथ ही जीव मात्र के प्रति कल्याण की भावना ही
हिंदूत्व है। योग, संस्कृति, आयुर्वेद, कला हमारी पहचान है। इस अवसर पर
विधायक अर्जुनलाल गर्ग, दलपतसिंह सीरवी, यशवंतराज सोनी, मोतीलाल सोनी,
रूपसिंह परिहार, जुगल महेश्वरी, कानाराम पटेल, महेश दाधीच सहित कई लोग
उपस्थित थे। पथ संचलन के दौरान एक विकलांग स्वयं सेवक भी बैसाखियों के
सहारे पथ संचलन में शामिल हुआ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags
Archives
Scroll to Top