Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

विद्यालय विद्यार्थियों ने 15 दिन संघ की साधना पूर्ण की संघ शिक्षा वर्ग 2025

Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जोधपुर प्रांत

संघ शिक्षा वर्ग (शालेय विद्यार्थी) आदर्श विद्या मंदिर माजीवाला (बालोतरा)
             

दिनांक-06.06.2025

पंचपरिवर्तन के माध्यम से ही भारत  पुनः विश्व गुरु बनकर विश्व का कल्याण करेगा- गेंदालाल

जोधपुर प्रांत के शालेय विद्यार्थियों का संघ शिक्षा वर्ग आदर्श विद्या मंदिर माजीवाला में आज 6 जून 2025 को संपन्न हुआ।
समापन अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षार्थियों द्वारा दंड युद्ध, नियुद्ध. दंड, योग व्यायाम, सामूहिक समता, गण समता एवं घोष का प्रदर्शन किया गया।
वर्ग कार्यवाह नरेंद्र कुमार यादव ने प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया कि यह वर्ग 22 मई 2025 को प्रारंभ हुआ था एवं आज के समापन कार्यक्रम से होते हुए 7 जून को प्रातः दीक्षान्त के साथ ही संपन्न होगा। इस वर्ग में जोधपुर प्रांत के 21 जिलों के 235 स्थान से कुल 394 शिक्षार्थियों का पंजीयन हुआ। जिनके प्रशिक्षण में 51 शिक्षक 74 प्रबंधक एवं 19 जिला प्रमुखों ने अहम भूमिका निभाई। इस वर्ग के दौरान अखिल भारतीय कुटुंब प्रबोधन संयोजक  रविंद्र शंकर जोशी, क्षेत्र कार्यवाह निंबाराम, प्रांत प्रचारक विजयानन्द सह प्रांत प्रचारक राजेश कुमार क्षेत्र प्रचारक जसवंत खत्री आदि अधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। समापन सत्र के अवसर पर महामंडलेश्वर श्री अमृता राम जी महाराज रणजीत आश्रम बालोतरा ने बताया कि माँ भारती के सपूतों द्वारा किया गया यह पावन कार्य ही भारतीय संस्कृति से गुणसंपन्न पीढ़ी तैयार करते हुए मानवता का भाव पैदा करता है।


img 20250607 wa00244301017883935748086

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रावत त्रिभुवन सिंह, प्रतिनिधि भारत संयुक्त राष्ट्र संघ ने कहा कि इस प्रकार छोटे-छोटे बालकों द्वारा अल्प अवधि में प्राप्त  प्रशिक्षण वास्तव मे सराहनीय है। ऑपरेशन सिंदूर जैसी विपदा के समय ऐसे शिक्षार्थी ही आवश्यकता पड़ने पर हमारी सेना का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दे सकेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्र के सह क्षेत्र कार्यवाह गेंदालाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार जन्मजात देशभक्त थे एवं उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में भी अपनी अहम भूमिका निभाई थी। आज डॉक्टर केशव के कहे अनुसार संगठित, गुणसंपन्न और सामर्थ्यशाली समाज ही इस देश को आगे बढ़ा सकता है। अतः हमें संघ द्वारा बताए गए पंच परिवर्तनों को अपनाना पड़ेगा जिनके माध्यम से भारत पुनः विश्व गुरु बनकर विश्व का कल्याण कर सकेगा।
बालोतरा जिले के संघ चालक डॉक्टर जी आर भील ने  धन्यवाद ज्ञापित किया
समापन के इस अवसर पर वर्ग के सर्वाधिकारी डॉ. खगेन्द्र सहायक आचार्य राजकीय महाविद्यालय बाडमेर , राजेश कुमार सह प्रांत प्रचारक, हेमंत कुमार राजस्थान क्षेत्र व्यवस्था प्रमुख व मुकेश कुमार प्रांत सह शारीरिक प्रमुख, देवेंद्र कुमार प्रान्त सामाजिक समरसता संयोजक उपस्थित रहे।

img 20250607 wa00446997337367385966037
Facebook
Twitter
LinkedIn
Telegram
WhatsApp
Email
Tags
Archives
Scroll to Top