दिल्ली में झुग्गी-झोपड़ी हटाओ अभियान को लेकर सियासी माहौल गरमा गया है। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी को पुलिस ने उस समय हिरासत में ले लिया, जब वे झुग्गी हटाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। हिरासत में लिए जाने के दौरान आतिशी ने तीखा बयान देते हुए कहा, “BJP और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाय लगेगी।”
"BJP aur Rekha Gupta ko jhuggi waalon ki haay lagegi," says Atishi as police detains her during anti-demolition protests
— ANI Digital (@ani_digital) June 10, 2025
Read @ANI | Storyhttps://t.co/LibEJBcf4A#Delhi #Atishi #demolitiondrive #kalkaji pic.twitter.com/aqBafoBxxM
आतिशी ने आरोप लगाया कि बीजेपी शासित एमसीडी और दिल्ली की सांसद रेखा गुप्ता गरीबों के सिर से छत छीन रही हैं और हजारों परिवारों को उजाड़ने का पाप कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने बिना किसी पुनर्वास योजना के झुग्गियों पर बुलडोजर चलवाया, जिससे महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे आ गए हैं। आतिशी ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी गरीबों के अधिकारों के लिए सड़क से संसद तक लड़ाई लड़ेगी और जब तक झुग्गीवासियों को न्याय नहीं मिलेगा, आंदोलन जारी रहेगा।
पुलिस का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, बीजेपी और एमसीडी का दावा है कि अतिक्रमण हटाना जरूरी है और सभी नियमों का पालन किया गया है।
यह मुद्दा अब दिल्ली की राजनीति में गरमाया हुआ है और झुग्गीवासियों के पुनर्वास, उनके अधिकार और मानवीयता को लेकर बहस छिड़ गई है। आतिशी के इस बयान ने विपक्ष को एक बार फिर सरकार के खिलाफ हमलावर होने का मौका दे दिया है।