Vsk Jodhpur

अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तैयारियाँ अंतिम चरणों में

नागौर 9 मार्च 2016।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 11 मार्च से प्रारम्भ होनें वाली अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की तैयारियाँ अंतिम चरणों में चल रही है।
DSC07501
DSC07502बैठक के लिए विशाल पांड़ाल बनकर लगभग तैयार है इसमें 1200 से अधिक प्रतिनिधि एकत्र बैठेगे। राष्ट्रीय विचारो के साहित्य के स्टाॅल भी लग रहे है, जहां प्रतिनिधि गण सद् साहित्य का क्रय कर सकेंगे। इसमें देश के कई प्रकाशक अपनी-अपनी पुस्तकंे लेकर आये हंै। इसमें सम्पूर्ण राष्ट्र के भिन्न-भिन्न क्षेत्रो से आये प्रतिनिधियों को राजस्थान की ग्रामीण परिवेश की परम्पराओं से परिचय करवाने कि दृष्टि से साज-सज्जा विभाग पूर्ण तैयारियांे के साथ जुटा हुआ है। 
DSC07504
        अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में सहभागी होने आये प्रतिनिधियों का देशभर से आना प्रारम्भ हो गया है। सभा स्थल शारदा बाल निकेतन के पास स्वागत कक्ष बनाया गया है जहा राजस्थानी परम्परा से कुंकुम,चावल से तिलक कर और गुड़ से मुहं मीठा कराया जा रहा है।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top