राजस्थान के सीमावर्ती और पश्चिमी इलाकों के लिए ऐतिहासिक सौगात के रूप में केंद्र सरकार ने जैसलमेर-बाड़मेर-सांचौर-भाभर रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। करीब तीन दशक से लंबित इस बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट के लिए अब 10 करोड़ रुपये की लागत से अंतिम स्थान सर्वेक्षण और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की जाएगी। इस 380 किलोमीटर लंबी नई रेल लाइन के लिए सर्वे और DPR का काम उत्तर पश्चिम रेलवे को सौंपा गया है।
यह परियोजना राजस्थान के जैसलमेर, बाड़मेर, सांचौर और भाभर को जोड़ते हुए गुजरात के रास्ते दक्षिण भारत से कनेक्टिविटी को नया आयाम देगी। थार के रेगिस्तान से गुजरने वाली यह रेल लाइन न सिर्फ सीमावर्ती इलाकों की रेल कनेक्टिविटी को मजबूत करेगी, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा, व्यापार, पर्यटन और क्षेत्रीय विकास को भी नई गति देगी। जैसलमेर, बाड़मेर, सांचौर और आसपास के गांवों के लोग लंबे समय से इस रेल लाइन की मांग कर रहे थे, जिसे अब केंद्र सरकार ने गंभीरता से लेते हुए स्वीकृति दी है।
इस प्रोजेक्ट का सीधा फायदा राजस्थान के पर्यटन को मिलेगा, क्योंकि जैसलमेर और बाड़मेर जैसे शहर देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। साथ ही यह रेल लाइन भारतीय सेना और सीमावर्ती सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है। किसानों को अपनी फसलें बड़ी मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा मिलेगी और विद्यार्थियों, व्यापारियों व उद्यमियों के लिए रोजगार, शिक्षा और व्यापार के नए द्वार खुलेंगे।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को मानते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। सर्वे और DPR की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और उम्मीद है कि अगले बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए निर्माण बजट भी स्वीकृत हो जाएगा। जैसलमेर के सोनू से रामगढ़ तक 20 किलोमीटर की अतिरिक्त रेल कनेक्टिविटी के लिए भी 50 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।
यह रेल लाइन पश्चिमी राजस्थान को देश के औद्योगिक, व्यापारिक और सामरिक केंद्रों से सीधे जोड़ेगी, जिससे राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में विकास की रफ्तार और तेज होगी। यह परियोजना न सिर्फ क्षेत्रवासियों के लिए, बल्कि पूरे राज्य के लिए विकास और कनेक्टिविटी का नया अध्याय साबित होगी।
राजस्थान को मिली 380 किलोमीटर नई रेल लाइन की सौगात: जानें जैसलमेर-बाड़मेर-भाभर प्रोजेक्ट का पूरा प्लान
-
Mayank Kansara
- 10 July 2025
- 9:04 pm