Vishwa Samvad Kendra Jodhpur

TRENDING
TRENDING
TRENDING

गो विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 3 अक्टुबर को

गो विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 3 अक्टुबर को
राजस्थान प्रांत में बैठेगें 3 लाख विद्यार्थी

30 सितम्बर 2017 जोधपुर . परम् पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा 2017 के प्रथम चरण की परीक्षा 3 अक्टूबर को राजस्थान के 1375 परीक्षा केेन्द्रो पर आयोजित होगी।
राजस्थान परीक्षा प्रभारी ओमप्रकाश गौड़ ने बताया कि यह परीक्षा विद्यालयों में 3 अक्टूबर को  सुबह 11 बजे से 12 बजे तक आयोजित होगी।
उन्होनें बताया इस बार राजस्थान से लगभग 3 लाख विद्यार्थी इस परीक्षा में सम्मलित होंगे। यह परीक्षा गत 7 वर्षों से सफलता पूर्वक आयोजित की जा रही है।
यह परीक्षा बाल वर्ग और किशोर वर्ग में आयोजित की जाएगी। कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थी बाल वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी किशोर वर्ग में परीक्षा देंगे।
जोधपुर महानगर संयोजक अशोक गुप्ता के अनुसार इस बार  जोधपुर महानगर में कुल 185 केन्द्रों पर 40 हजार विद्यार्थी परीक्षा में  भाग लेंगे। परीक्षा की सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं।
सभी जिला एवं तहसील केन्द्रों पर ओएमआर शीट एवं प्रश्नपत्र पहँुचाए जा चुके हैं एवं उक्त परीक्षा विद्यालयों बनाये गए परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
परीक्षा में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होंगे जिनके उत्तर विद्यार्थियों को ओएमआर शीट पर देने होंगे।  प्रथम चरण में विद्यालय में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करनें वाले विद्यार्थी द्वितीय चरण की परीक्षा में भाग ले सकेगे। परीक्षा में भाग लेनें वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएगें।

सोशल शेयर बटन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Archives

Recent Stories

Scroll to Top